🚨 झूठे 498A के केस की धमकी से कैसे बचें? नमस्कार दोस्तों, मैं हूं अधिवक्ता अंकुर सिंह और आज मैं आपके सामने एक बहुत ही महत्वपूर्ण लीगल टॉपिक लेकर आया हूँ। हमारे समाज में अक्सर देखने को मिलता है कि शादीशुदा महिला ससुराल छोड़कर मायके चली जाती है। इसके बाद कई बार वो अपने पति और ससुराल वालों पर लगातार दबाव डालती है कि उसके खर्चों को उठाया जाए, उसकी हर ज़रूरत पूरी की जाए। इतना ही नहीं, कई बार वो इस दबाव को और बढ़ाने के लिए अपने पति और पूरे परिवार को यह धमकी देती है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह 498A दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा देगी। अब सवाल ये है कि ऐसे हालात में पति और उसके परिवार वालों को क्या करना चाहिए? क्या डरकर हर मांग को मान लेना ही रास्ता है? या फिर इसका कोई कानूनी समाधान भी है? कानूनी उपाय और आपके अधिकार सबसे पहले आपको ये जानना बहुत ज़रूरी है कि 498A एक गंभीर धारणा (Section) है, जिसका गलत इस्तेमाल भी कई बार होता है। लेकिन अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो घबराने की जगह आपको सही कानूनी कदम उठाने चाहिए। 1. लिखित शिकायत दर्ज कराएं यदि आपकी पत्नी आपको बार-बार ब्लैकमेल कर रही है, तो आप...
हेलो दोस्तों, "Law Dharavahik" - आपकी विश्वसनीय मार्गदर्शिका भारत के कानूनों की गहरी जानकारी के लिए है। यहां पर आपको कानूनी समाचार, नए कानून, महत्वपूर्ण अदालती फैसले और आपके अधिकारों के बारे में विस्तृत लेख पढ़ने को मिलेंगे। हमारा उद्देश्य है कि आप कानून को समझें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें। Law Dharavahik के साथ जुड़ें और भारत के कानून की हर महत्वपूर्ण जानकारी से खुद को अपडेट रखें। धन्यवाद।